Tujhse Naraz Nahi Zindagi Lyrics

0

Tujhse Naraz Nahi Zindagi Lyrics/ तुझसे नाराज नहीं जिंदगी लिरिक्रस 

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी" 1983 की बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म "मासूम" का एक लोकप्रिय हिंदी गीत है। इसके बोल गुलजार ने अपने कलम से तुझसे नाराज नहीं जिंदगी लिरिक्रस लिखे थे और संगीत से सजया आर.डी. बर्मन ने दिया था। इस गीत को अपने सुरों से सजाया है Male Version अनूप घोषाल और Female Version मे लता मंगेशकर ने विभिन्न कलाकारों ने काम किया है, लेकिन मूल संस्करण को इसके द्वारा गाया गया था। लता मंगेशकर.इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह, जुगल हंसराज, उर्मिला मातोंडकर और शबाना आज़मी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी के बोल हिंदी में

Tujhse Naraz Nahi Zindagi Lyrics


Tujhse Naraz Nahi Zindagi Lyrics Hindi :-

तुझसे नाराज़ नही ज़िंदगी
हैरान हूँ मैं
हो हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से
परेशान हूँ मैं
हो परेशान हूँ मैं

तुझसे नाराज़ नही ज़िंदगी
हैरान हूँ मैं

हो हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से
परेशान हूँ मैं
हो परेशान हूँ मैं
जीने के लिए सोचा ही नही
दर्द संभालने होंगे
जीने के लिए सोचा ही नही
दर्द संभालने होंगे

मुस्कुरायें तो मुस्कुराने के
क़र्ज़ उतारने होंगे
हो मुस्कुराओं कभी तो लगता है
जैसे होठों पे क़र्ज़ रखा है

हो तुझसे नाराज़ नही ज़िंदगी
हैरान हूँ मैं
हो हैरान हूँ मैं

ज़िंदगी तेरे गम ने हमें
रिश्ते नये समझाए
ज़िंदगी तेरे गम ने हमें
रिश्ते नये समझाए
मिले जो हूमें धूप में मिले
च्चाँव के ठंडे साए

तुझसे नाराज़ नही ज़िंदगी
हैरान हूँ मैं
हो हैरान हूँ मैं

आज अगर भर आई हैं
बूँदें बरस जाएँगी
आज अगर भर आई हैं
बूँदें बरस जाएँगी
कल क्या पता इनके लिए
आँखें तरस जाएँगी
हो जाने कहाँ घूम हुआ कहाँ खोया
एक आँसू छुपा के रखा था

तुझसे नाराज़ नही ज़िंदगी
हैरान हूँ मैं
हो हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से
परेशान हूँ मैं
हो परेशान हूँ मैं
हो परेशान हूँ मैं
हो परेशान हूँ मैं

‘Tujhse Naraz Nahi Zindagi’ Song Details: - 

Movie             : Masoom
Released Year : 1983
Artist    :   Naseeruddin Shah, Shabana Azmi
Singer   :Lata Mangeshkar, Anoop Ghoshal
Composer : R. D. Burman
Lyricist : Gulzar


Tujhse Naraz Nahi Zindagi Lyrics English :-


Tujhse naraz nahi zindagi
Hairan hun main
Ho hairan hun main
Tere masum sawalon se
Pareshan hun main
Ho pareshan hun main


Tujhse naraz nahi zindagi
Hairan hun main
Ho hairaan hun main


Jeene ke liye socha hi nahi
Dard sambhalne honge
Jeene ke liye socha hi nahi
Dard sambhalne honge
Muskuraye to muskurane ke
Karz utarne honge
Muskuraun kabhi to lagata hai
Jaise honthon pe karz rakha hai


Tujhse naraz nahin zindagi
Hairan hun main
Ho hairan hun main


Aaj agar bhar aayi hai
Boondein baras jayengi
Aaj agar bhar aayi hai
Boondein baras jayengi
Kal kya pata inke liye
Aankhein taras jayengi
Jaane kab gum hoya kaha khoya
Ek ansuun chhupa ke rakha tha


Tujhse naraz nahin zindagi
Hairan hun main
O hairan hun main
Tere masum sawalon se
Pareshan hun main
Ho pareshan hun main
Pareshaan hun main



Tujhse Naraaz Nahin Zindagi Video :--




Conclusion ::--

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी" 1983 की बॉलीवुड फिल्म "मासूम" का एक लोकप्रिय हिंदी गीत है। यह गीत एक सदाबहार क्लासिक रहा है और इसके रिलीज होने के दशकों के बाद भी सभी उम्र के लोगों के साथ प्रतिध्वनित और पसंदीदा है। यह उन गीतों में से एक है जिसमें गहरा है इसका अर्थ है और आत्मा से बात करता है। गुलज़ार द्वारा लिखे गए गीत सरल लेकिन गहन हैं, और आरडी बर्मन द्वारा रचित राग सुखदायक और दिल को छूने वाला है। गीत जीवन के संघर्षों, लचीलेपन के महत्व और शक्ति का सार दर्शाता है सकारात्मकता का।

धन्यवाद--:





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)