Tumse Milke Dil Ka Lyrics / तुमसे मिलके दिल का लिरिक्स (Main Hoon Na) - Sonu Nigam And Sabri Brothers
तुमसे मिलके दिल का लिरिक्स- बॉलीवुड की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म "मैं हूं ना" का एक लोकप्रिय गाना है ईस गाने को अपनी खुबसूरत आवाज मे गाया है बाॅलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक सोनू निगम, अल्ताफ साबरी, ने और इस गाने को लिखा है जावेद अख्तर और संगीत से सजया है अनु मलिक ने और वीडियो द्वारा निर्देशित फराह खान ने गाने का लेबल टी-सीरीज का है। वीडियो में मुख्य किरदारों में शाहरुख खान, जायद खान, सुष्मिता सेन और अमृता राव हैं। तुमसे मिलके दिल का लिरिक्स के बोल इस प्रकार हे
Tumse Milke Dil Ka Lyrics in Hindi :-
इश्क जैसे है एक आंधी
इश्क़ है एक तूफाँ
इश्क़ के आगे बेबस है
दुनिया में हर इन्साँ
इश्क़ में सब दीवाने हैं
इश्क़ में सब हैराँ
इश्क़ में सब कुछ मुश्किल है
इश्क़ में सब आसाँ
देखो प्यारे ये नज़ारे
ये दीवाने ये परवाने
हैं इश्क़ में कैसे गुम
हाय तुमसे मिलके दिल का
है जो हाल क्या कहें
हो गया है कैसा
ये कमाल क्या कहें
तुमसे मिलके दिल का
है जो हाल क्या कहें
हो गया है कैसा
ये कमाल क्या कहें
दिल तो एक राही जानाँ
दिल की तुम मंज़िल हो
दिल तो है इक कश्ती जानाँ
जिसका तुम साहिल हो
दिल ना फिर कुछ माँगे जानाँ
तुम अगर हासिल हो
दिल तो है मेरा तन्हाँ जानाँ
आओ तो महफ़िल हो
इश्क़ ही बरबादी
इश्क़ है पाबन्दी लेकिन
इश्क़ ही आज़ादी
इश्क़ की दुनिया में यारों
ख़्वाबों की आबादी
खो गया वो जिसको मंज़िल
इश्क़ ने दिखला दी
देखो प्यारे ये नज़ारे
ये दीवाने ये परवाने
हैं इश्क़ में कैसे गुम
हाय तुमसे मिलके दिल का
है जो हाल क्या कहें
हो गया है कैसा
ये कमाल क्या कहें
तुमसे मिलके दिल का
है जो हाल क्या कहें
हो गया है कैसा
ये कमाल क्या कहें
तुमको पूजा है
तुम्हारी ही इबादत की है
हमने जब की है
तो फिर ऐसे मोहब्बत की है
हमने जब की है
तो फिर ऐसे मोहब्बत की है
दिल मेरा पागल है जानाँ
इसको तुम बहला दो
दिल में क्यों हलचल है जानाँ
मुझको तुम समझा दो
महका जो आँचल है जानाँ
इसको तुम लहरा दो
ज़ुल्फ़ जो बादल है जानाँ
मुझपे तुम बरसा दो
जानाँ लेके जाँ आया है
तेरा ये दीवाना
जानाँ तुझपे मिट जायेगा
तेरा ये परवाना
जानाँ मेरे दिल में क्या है
तुने ये ना जाना
जानाँ तुझको याद आयेगा
मेरा ये अफ़साना
देखो प्यारे ये नज़ारे
ये दीवाने ये परवाने
हैं इश्क़ में कैसे गुम
हाय
तुमसे मिलके दिल का
है जो हाल क्या कहें
हो गया है कैसा
ये कमाल क्या कहें
तुमसे मिलके दिल का
है जो हाल क्या कहें
हो गया है कैसा
ये कमाल क्या कहें
Tumse Milke Dil Ka - Song Details :-
- Song / गीत : Tumse Milke DIl Ka
- MOVIE / फिल्म : Main Hoon Na
- Lyricist / गीतकार : Javed Akhtar
- Singer / गायक : Sonu Nigam And Sabri Brothers
- Composer / संगीतकार : Anu Malik
- Label / लेबल : T-Series
- Cast / कलाकार : Shahrukh Khan, Zayed Khan, Sushmita Sen And Amrita Rao
- Release Date / रिलीज़ की तारीख : 23 May 2011.
Tumse Milke Dil Ka Lyrics in English :-
Ishq jaise hai ik aandhi,
ishq hai ik toofaan
Ishq ke aage bebas hai,
duniya mein har ilzaam
Ishq mein sab diwaane hain,
ishq mein sab hairaan
Ishq mein sab kuch mushkil hai,
ishq mein sab aasaan
Dekho pyaare, ye nazaare,
ye diwaane, ye parwaane
Ye ishq mein kaise gum

